पोषण माह के अंतर्गत आंगनवाड़ी में किया कार्यक्रम : NN81

Notification

×

Iklan

पोषण माह के अंतर्गत आंगनवाड़ी में किया कार्यक्रम : NN81

14/09/2024 | September 14, 2024 Last Updated 2024-09-14T10:45:41Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


पोषण माह के अंतर्गत आंगनवाड़ी में किया कार्यक्रम



एंकर - नैनपुर 14सितंबर 2024 को राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत वार्ड नंबर 5 नैनपुर में पोषण प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें स्थानीय सब्जी ,मोटे अनाज, मोटे अनाज से बने व्यंजन, आंगनवाड़ी में मिलने वाला टेक होम राशन से बने व्यंजन ,  की प्रदर्शनी लगाकर जन समुदाय को अपने भोजन में मोटे अनाज को शामिल करने  की जानकारी दी गई।  पोषण माह अंतर्गत वृद्धि निगरानी के संदर्भ में स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  बालक अधिराज राजपूत ने प्रथम स्थान बालिका नमामि शिवात्रि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया दोनों स्वस्थ बच्चों को वार्ड पार्षद श्री नितिन ठाकुर जी के कर कमलो से प्रमाण पत्र वितरण किया गया । स्वच्छता अभियान अंतर्गत जन समुदाय के बीच हाथ धुलाई के 7 चरणों का प्रदर्शन किया गया और स्वयं स्वच्छ रहकर अपने आसपास के वातावरण की सफाई रखने हेतु स्वच्छता शपथ दिलाई गई ।आज के कार्यक्रम में श्री नितिन ठाकुर वार्ड पार्षद वार्ड 5 नैनपुर सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती मालती ठाकुर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लता राजपूत सहायिका  शांति व  वार्ड के  महिला/पुरुष/बच्चे  उपस्थित रहे।