औरैया के डीएम की दरियादिली.जिसे देख अब लोग कर रहे जमकर तारीफ - AURAIYA NEWS

Notification

×

Iklan

औरैया के डीएम की दरियादिली.जिसे देख अब लोग कर रहे जमकर तारीफ - AURAIYA NEWS

11/09/2024 | September 11, 2024 Last Updated 2024-09-11T17:40:18Z
    Share on

 




औरैया जिले के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहते हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक मजदूर डीएम कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. डीएम साहब ने उनसे पूछा कि वो कहां से आए हैं, तो उस व्यक्ति ने एक दूर के गांव का नाम बताया. खाने के बारे में पूछने पर मजदूर ने कहा कि वो पराठा लाया है, बस फिर क्या था डीएम ने उससे परांठा लिया और खा लिया.




उत्तर प्रदेश के औरेया से एक बड़ी मार्मिक तस्वीर सामने आई. यहां के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी वो सुर्खियों में हैं. डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने अपने पास शिकायत लेकर आए एक फरियादी के पास से लेकर एक पराठा खाया. उनका इस तरह का जेस्चर देखकर हर कोई हैरान रह गया साथ ही सबने उनकी सराहना की. डीएम के इस जेस्चर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


औरैया जिले के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहते हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक मजदूर डीएम कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. डीएम साहब ने उनसे पूछा कि वो कहां से आए हैं, तो उस व्यक्ति ने एक दूर के गांव का नाम बताया. डीएम त्रिपाठी को यह सुनकर चिंता हुई और उन्होंने मजदूर से उसके आने-जाने के किराए और खाने के बारे में पूछा.



डीएम साहब ने खाया परांठा

जिलाधिकारी के खाने के बारे में पूछने पर मजदूर ने बताया कि वह अपने साथ परांठे बांध कर लाए हैं. तब डीएम साहब ने उनसे मजाकिया अंदाज में कहा कि खिलाओगे तो तुम्हारा काम करूंगा. इस पर मजदूर, जो गरीब था, हैरान होकर बोला कि साहब, मैं आपको कैसे खिला सकता हूं? लेकिन डीएम साहब ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर वह उन्हें पराठा नहीं खिलाएंगें तो उनका काम नहीं किया जाएगा. पीड़ित मजदूर ने अपने झोले से परांठे निकाले और दिखाए, लेकिन किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि डीएम साहब सच में परांठे खाएंगे





सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

डीएम त्रिपाठी ने तुरंत एक पराठा लिया और सबके सामने खा लिया. वहां बैठे लोग इस दृश्य से हैरान थे, और वह मजदूर अपनी समस्या के समाधान से ज्यादा इस बात से खुश था कि डीएम साहब ने उसके घर का परांठा खाया. वहीं इस प्रकरण में जिलाधिकारी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया सिर्फ इतना कहा की जब समस्या का समाधान हो जाएगा तब वो मीडिया से बातचीत करेंगे. जिलाधिकारी औरैया का अपने ऑफिस में जनता दर्शन के समय फरियादी मजदूर से परांठा लेकर खाने की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.