अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला क्रिकेट टेस्ट मैच तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका। बुधवार को ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश के कारण मैदान के कई हिस्सों पर पानी भर गया। इतना ही नहीं, नोएडा में हो रही बारिश के कारण टीमें भी स्टेडियम नहीं पहुंच सकीं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया- 'लगातार हो रही बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया। यदि आसमान साफ होता है तो गुरुवार को मुकाबला 98 ओवरों के साथ शुरू होगा।' अब तक इस एकमात्र टेस्ट मैच का टॉस भी नहीं हो सका है। पिछले दिनों बारिश के कारण नोएडा स्टेडियम का बुरा हाल है। बारिश और गीले आउट फील्ड के कारण शुरुआती 2 दिन का खेल रद्द करना पड़ा था।
इससे पहले ऐसा 25 अक्टूबर 2008 में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच में हुआ था। जब मीरपुर के स्टेडियम में शुरुआत के तीन दिन बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए थे।
एक दिन पहले मंगलवार को नोएडा स्टेडियम में बदइंतजामी देखने को मिली। यहां आउटफील्ड को सुखाने के पर्याप्त इंतजाम स्टेडियम में नहीं थे। इलेक्ट्रिक पंखे से ग्राउंड को सुखाने की कोशिश की गई, जो नाकाम रही। स्टेडियम के केटरिंग स्टॉफ को वॉशरूम के पानी से बर्तन धोते देखा गया।
ऐसे में खिलाड़ियों से लेकर अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी भी परेशान नजर आए। एक अधिकारी ने कहा, यहां काफी गड़बड़ हो गई है। हम यहां वापस कभी नहीं आएंगे। हमारे खिलाड़ी भी सुविधाओं से खुश नहीं हैं।
टर नोएडा में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। कल रात भी भारी बारिश हुई थी। ग्राउंड्समैन मैदान को सुपर सॉपर की मदद से ठीक करने में लगे रहे
अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान न्यूजीलैंड के खिलाफ इस इकलौते टेस्ट से बाहर हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकाबले के पहले दिन प्रैक्टिस के समय फिसलने की वजह से उनके बाएं पैर में मोच आ गई थी। जिसके बाद क्रिकेट ऑफिशियल्स ने आउटफील्ड की तरफ और ध्यान देने को कहा था। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- 'टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान बाएं पैर में मोच के कारण अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।'