भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए ‘Red’ और ‘Orange अलर्ट जारी कर दिया है।
कहा गया है कि अगले 48 घंटों में भारी बारिश(rain) होने का पूर्वानुमान है। मथुरा और आगरा को ‘रेड अलर्ट’ के तहत रखा गया है, जिसके तहत संभावित प्राकृतिक आपदाओं के लिए उच्चतम स्तर की तैयारियां करने के लिए कहा जाता है। इसके अलावा राज्य के एक दर्जन से अधिक अन्य जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर को भी बृहस्पतिवार और शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने कहा, “प्रभावित जिलों में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
इसके चलते कई जिलों में 12वीं तक के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कानपुर नगर में भी डीएम के आदेश अनुसार 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को आज दिनांक 13 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर