लोकेशन राजगढ़ रिपोर्ट विनोद जैन
राजगढ़ ब्यावरा के बीच हाईवे पर पीपलबे आश्रम के पास वेयर हाउस के सामने फिर एक तेज रफ्तार शिफ्ट गाड़ी ने दो गायों के मासूम बछड़ों पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे एक का पैर टूट गया और एक गाड़ी के नीचे आने से छिल गया, दोनों को बहुत चोटें आई जिसकी सूचना मिलते ही, पीपलबे की गौ सेवा टीम मौके पर पहुंची और घायल गौवंशों का उपचार किया।
- आए दिन ऐसी घटनाएं हाईवे पर घट रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है! शासन प्रशासन को लगातार समाचार के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है
- मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अब तक हजारों गए सड़क दुर्घटना में मारी गई है