शंकर सवारी देखने गए शिक्षक की हरदयाघात से मौत।
रिपोर्ट राहुल शर्मा
डग जिला झालावाड़ राजस्थान
स्लग:- डग:- चौमहला से सुनारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनारी में पढ़ाने वाले शिक्षक घनश्याम पिता बद्रीलाल उम्र 57 वर्ष की शंकर सवारी देखने गए शिक्षक को अचानक सीने में दर्द हुआ परिवार जन सीएचसी चौमहला लेकर गए जहा पर प्राथमिक उपचार के दौरान एस आर जी अस्पताल झालावाड़ रेफर किया गया लेकीन रास्ते में शिक्षक की तबियत खराब होने से सीएचसी डग में चेक करवाया गया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया इस पर परिजन उसे अपने निजी वाहन से झालावाड़ लेकर गए