तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में तीन सहेलियों ने भी गंवाई जान : NN81

Notification

×

Iklan

तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में तीन सहेलियों ने भी गंवाई जान : NN81

10/09/2024 | September 10, 2024 Last Updated 2024-09-10T11:35:50Z
    Share on

 तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में तीन सहेलियों ने भी गंवाई जान


 रिपोर्टर प्रकाश श्रीवास्तव

 लोकेशन नानपारा



नानपारा बहराइच नवाबगंज क्षेत्र में 14 साल की महक तालाब में फल तोड़ने गई थी. तभी वह डूबने लगी. ये देख उसके साथ गई तीन नाबालिग लड़कियां भी पानी में कूद गईं. लेकिन बदकिस्मती से कोई भी बाहर नहीं निकल सका. घटना में चारों बच्चियों की मौत हो गई.

सूचना मिलते ही मृतक बच्चियों के परिवार में मातम पसर गया. 

जानकारी के मुताबिक, जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्तीजोर गांव में आज सुबह करीब 10 बजे कालीन खान की बेटी महक (14) तालाब में लगे बेली के फल को तोड़ने गई थी. तभी वह डूबने लगी. उसे बचाने के लिए पास में ही मौजूद उसकी अन्य सहेलियां सामिया (10), साइबा (10) और सरिकुल खातून (13) भी तालाब के भीतर चली गईं. लेकिन उनमें से कोई भी गहरे तालाब से बाहर नहीं आ सकी. 

तालाब में डूबने से चारों बच्चियों की मौत हो गई. इस दौरान मौके पर खड़ी एक अन्य लड़की ने उन्हें तालाब में डूबता देख शोर मचाया. जिसपर ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों ने एक बच्ची को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाल लिया और उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका, उसने अस्पताल में दम तोड दिया. चारों मृतक बच्चियां अलग-अलग घर से थीं.