लकड़बग्घा के आतंक से दहशत में है ग्रामीणों का जीवन : NN81

Notification

×

Iklan

लकड़बग्घा के आतंक से दहशत में है ग्रामीणों का जीवन : NN81

23/09/2024 | September 23, 2024 Last Updated 2024-09-23T06:40:34Z
    Share on

 जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा

 गंजबासौदा

 22/9/24


हैडिंग----- लकड़बग्घा के आतंक से दहशत में है ग्रामीणों का जीवन।



गंजबासौदा नगर के समीप स्थित नटेरन तहसील के ग्राम पंचायत राय खेड़ी ग्राम जमुनपुर चक में लकड़बग्घा के आतंक से ग्रामीण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त देखा जा रहा है ग्राम में 5 से 6 लकड़बग्घो के झुंड से लोगों का जीना हराम है बच्चे महिलाएं बुजुर्ग सभी दहशत में देखे जा रहे हैं सभी को अपनी जान का खतरा बना हुआ है पूरे गांव में दहशत का माहौल पसरा रहता है अपने घरों से निकलने में लोग डरते हैं वन विभाग अधिकारियों को चाहिए कि इस और ध्यान देकर लकड़बग्घो को पकड़ने की व्यवस्था की जाना चाहिए गांव के खेतों में लकड़बग्घो का झुंड इधर से उधर भागता हुआ नजर आता है।