लोकेशन अशोक नगर
प्रकाश पंथी
अपर कलेक्टर ने किया बीएलओ के कार्यो का निरीक्षण
--
अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा द्वारा गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र 033 चंदेरी के मतदान केंद्र क्रमांक 27 अमहेरा,43 गनिहारी,45 महाना,46 बमुरिया,47 अमाही,48 छैलाई एवं 49 कन्हेरा के बीएलओं द्वारा घर-घर किए जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ईसागढ़ श्री इसरार खांन उपस्थित रहे।