मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर /मोहम्मद आलम खान
मोबाइल/ नंबर 96910 35272
दिनांक 24/9/2024
लोकेशन /सोयत कला
विद्युत विभाग का केम्प हुआ सम्पन्न:किसान संघ के पदाधिकारीयो ने की सहभागिता
सोयतकला
भारतीय किसान संघ जिला इकाई आगर मालवा की मांग पर विद्युत वितरण विभाग द्वारा चलाए जा रहे विद्युत निराकरण शिविर में आज सोयत कला में कनिष्ठ अभियंता एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में बिजली समस्या निवारण कैंप संपन्न हुआ।
उक्त कैंप में नवीन कनेक्शन,बड़े हुए बिजली के बिल , पंचनामा,आगामी रबी सीजन हेतु ट्रांसफार्मर एवं पोल की समस्या आदि कई समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया।
उक्त शिविर में सैकड़ो किसानों ने सहभागिता की जिसमें लगभग 30 से ज्यादा नवीन कनेक्शन प्रदान किए गए साथ ही बढे हुए बिल,पंचनामा,पोल शिफ्टिंग,
ट्रांसफार्मर आयल आदि समस्याओं के आवेदन लिए गये।
केम्प में सोयतकला मंडल से
लोहारिया,बिजनाखेड़ी, खिदियाखेड़ी, साल्याखेड़ी,सोयतखुर्द,अमानपुरा
ढोलाखेड़ी डोंगरगांव आदि गांवों के किसानों ने अपनी समस्याओं का
निराकरण करवाया।
केम्प में विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता पंकज वर्मा एवम
किसान संघ जिला मंडी प्रमुख जगदीश सिंह चौहान, तहसीलअध्यक्ष
रामदयाल पाटीदार, उपाध्यक्ष कन्हयालाल राठौर,सह मंत्री हेमराज गुर्जर ,मीडिया प्रभारी हरीश पाटीदार के साथ अन्य किसान उपस्थित रहे।