संवाददाता राहुल शर्मा
डग जिला झालावाड़ राजस्थान
डाक्टर हरीकृष्ण वर्मा ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुधालिया में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अन्तर्गत शनिवार को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुधालिया में डाक्टर हरीकृष्ण वर्मा ने सभी स्टाॅफ कर्मचारीयों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। डाक्टर हरीकृष्ण वर्मा सहित स्टाॅफ ने स्वयं झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
संदेश में बताया की मै स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूॅगा और उसके लिये समय दूॅगा,मै न गंदगी करूगा न किसी को करने दूॅगा। मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर उमाशंकर प्रधान व समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा।