चिलमटेकरी गांव में जल संकट गंभीर, हैंडपंप की मांग पर ग्रामीणों का आवेदन : NN81

Notification

×

Iklan

चिलमटेकरी गांव में जल संकट गंभीर, हैंडपंप की मांग पर ग्रामीणों का आवेदन : NN81

01/09/2024 | September 01, 2024 Last Updated 2024-09-01T14:44:08Z
    Share on

 चिलमटेकरी गांव में जल संकट गंभीर, हैंडपंप की मांग पर ग्रामीणों का आवेदन



भौरा। ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पहावाड़ी के चिलमटेकरी गांव में पानी की गंभीर समस्या ने गांववासियों को बुरी तरह प्रभावित किया है। जल संकट की स्थिति इतनी विकट हो गई है कि ग्रामवासियों को पीने के लिए पानी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। इसी समस्या के समाधान हेतु चिलम टेकरी गांव के निवासी  विधायक गंगा सज्जनसिंह उइके से ग्राम में हैंडपंप लगवाने की अपील कर रहे हैं। गांववासियों ने एक सामूहिक आवेदन पत्र के माध्यम से बताया कि गांव में हैंडपंप की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें पीने के पानी से लेकर पशुओं को पानी पिलाने तक की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम की अरुण धुर्वे का कहना है कि चिलम टेकरी ग्राम मैं 20 से 25 परिवार निवास करते हैं। जिनके घर काफी दूरी दूरी पर बसे हैं। ग्राम में सिर्फ एक हैंडपंप है। जिस पर पूरा गांव निर्भर है बाकी कुछ लोग प्राथमिक शाला स्कूल के हैंडपंप से मजबूरी में पानी भरना पड़ता है अगर स्कूल वाले हमें पानी नहीं भरने देंगे तो हम कहां से पानी भरकर लाएंगे।इस ग्राम में पानी का कोई अन्य साधन नहीं है। जिसके कारण महिलाओं को दूर-दूर तक पानी के लिए भटकना पड़ता है। ग्राम के सरपंच जीवनलाल मवासे ,देवकी, राजकुमारी, अनिता सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके गांव में एक हैंडपंप की व्यवस्था की जाए, ताकि पानी की समस्या का निराकरण हो सके। ग्रामीणों ने इस बात पर भी जोर दिया है कि गर्मियों के मौसम में स्थिति और अधिक गंभीर हो जाती है, जिससे उन्हें अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।गांववासियों ने विधायक से निवेदन किया है कि वह इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए गांव में जल्द से जल्द हैंडपंप की स्थापना कराएं। इस आवेदन पर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षर कर उम्मीद जताई है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान होगा। इस जल संकट से जूझ रहे चिलमटेकरी गांव के निवासी अब प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की ओर देख रहे हैं, ताकि उनके गांव में पानी की समस्या का स्थायी समाधान मिल सके।