नैनपुर के ग्राम छतरवाड़ा के पोषक ग्राम मनिया मोहगांव को नशा मुक्त करने का महिलाओ ने छेडा अभियानNN81

Notification

×

Iklan

नैनपुर के ग्राम छतरवाड़ा के पोषक ग्राम मनिया मोहगांव को नशा मुक्त करने का महिलाओ ने छेडा अभियानNN81

07/09/2024 | September 07, 2024 Last Updated 2024-09-07T12:01:59Z
    Share on

 

लोकेशन नैनपुर 

संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से


नैनपुर विकासखंड के ग्राम छतरवाड़ा के पोषक ग्राम मनिया मोहगांव में ग्राम के सरपंच पति एवं महिलाएं बच्चों सहित ग्राम के पुरुषों ने ग्राम को नशा मुक्त करने के अभियान की शुरुआत कीन शा आज हमारे समाज के लिए एक बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है इसके कारण बहुत युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है एक बार नशे की लत अगर किसी व्यक्ति को लग जाती है तो तब वह चाहते हुए भी इसे छोड़ नहीं सकता ऐसे में व्यक्ति के सामाजिक और व्यक्ति के जीवन में नशे से बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है 

ग्राम मनिया मोहगांव में ग्राम के सभी घरों में शराब निकाली  जाती है जिसके कारण गांव के युवा शराब के नशे में धुत रहते हैं जिससे महिलाओं बच्चों को परेशानी के सामना करना पड़ता  है वही आज ग्राम की महिलाओं ने एकत्र होकर गांव में एक रैली निकालकर नशा मुक्ति अभियान चलाया। एवं जिस जिस घर पर शराब बन रही थी उस घर से शराब निकाल कर रोड पर फेंका गया। महिलाओं का कहना है कि हमारे पति शराब पीकर हमें मारते पीठते रहते हैं इसीलिए हमने यह कदम उठाया है अगर गांव में कोई भी व्यक्ति शराब बनाता पाया गया तो पंचायत की तरफ से 5000 का जुर्माना लिया जाएगा। एवं उसे पुलिस के हवाले किया जाएगा