उत्तर पियारपुर पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

उत्तर पियारपुर पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन : NN81

11/09/2024 | September 11, 2024 Last Updated 2024-09-11T11:20:47Z
    Share on

 साहिबगंज 

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 



*दिनांक*~ 11 / 09 / 2024


उत्तर पियारपुर पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन



प्रखंड उधवा के पंचायत उत्तर पियारपुर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।


 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा उपस्थित हुए। 


कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विशाल पांडे ,   मुखिया आजाद शेख एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर  उदघाटन किया। 


कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने  अपने संबोधन में कहा कि  सरकार की जितनी भी जन कल्याणकारी योजना संचालित है उसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे इसलिए सरकार आपके द्वार आई है। 



सरकार और प्रशासन का प्रयास से आम जन को योजना का लाभ दे कर उनके आजीविका को ऊंचा करते हुए एक विकसित समाज का निर्माण करना है। बहुत सारी योजना ऐसी है जिसकी जानकारी आम जन को नहीं होती है आज पूरा प्रखण्ड और अंचल  के सभी पदाधिकारी और कर्मी यहां आए है , उनके पास आ कर योजना का लाभ ले। 



तत्पश्चात सांकेतिक रूप से कल्याण मंच के द्वारा जिला समेकित योजना के तहत  शिक्षा विभाग की छात्राओं के बीच साइकिल वितरण की राशि, जेएसएलपीएस के द्वारा दीदी समूह को सहायता राशि का वितरण किया गया। 


इस शिविर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का स्टॉल लगा कर उन्हे लाभ दिया जा रहा है। अब तक झारखंड मुख्यमंत्री मंंईया सम्मान योजना, गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना , सर्वजन पेंशन योजना , खाद्य आपूर्ति में पीएम किसान ,मनरेगा जॉब कार्ड, पशु पालन विभाग,  अबुआ आवास योजना  के लिए सर्वाधिक  लाभुक ने आवेदन किया। 


मौके पर सभी विभाग के  पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।