Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई और एसओईबीआईटी साइबर सिक्योरिटी, नीदरलैंड्स (यूरोप) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर : NN81

 *जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार*


*छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई और एसओईबीआईटी साइबर सिक्योरिटी, नीदरलैंड्स (यूरोप) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर*



दुर्ग, 11 सितंबर 2024/ छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई और एसओईबीआईटी साइबर सिक्योरिटी, नीदरलैंड्स (यूरोप) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान साइबर सिक्योरिटी में प्रशिक्षण और शिक्षा कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करेंगे और साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में विशेषज्ञता के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे। सीएसवीटीयू के कुलपति प्रो. एम. के. वर्मा ने कहा कि यह समझौता साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को मजबूत करने और वैश्विक मानकों को प्राप्त करने में मदद करेगा। विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो संजय अग्रवाल ने कहा कि सीएसवीटीयू ऑनलाइन मोड पर छात्रों के लिए प्लेसमेंट ऑन कैंपस की तैयारी एसओईबीआईटी के प्रतिनिधि द्वारा कराई जाएगी और ट्रेनिंग भी दी जाएगी। एसओईबीआईटी साइबर सिक्योरिटी के प्रतिनिधि  सोनिल सोबेदार ने कहा कि यह समझौता साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता को साझा करने और वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच को बढ़ाने में मदद करेगा। इस समझौते से दोनों संस्थानों के बीच साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त विशेषज्ञता को विकसित करने में मदद मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes