संवाददाता पारस ताम्रकार
धमधा जिला दुर्ग से9993785313
थाना धमधा पुलिस को मुखबिरी सूचना मिली कि ग्राम कोटवानी डीजे बजाकर गणेश विसर्जन कर रहा है की सूचना पर ग्राम घुटवानी गए थे तो एक वाहन टाटा 407 क्रमांक सीजी 25. जी 0588 मे डी.जे.लगाकर गणेश विसर्जन करते मिला ओके डीजे एवं वाहन को थाना लाकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश एवं जिला कलेक्टर महादेव द्वारा दिए गए निर्देशो व पुलिस अधीक्षक दुर्गे जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वेदवत सिरमौर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा संजय पंढीर दुर्ग के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी धमधा निरीक्षक पी. डी.चन्द्रा के नेतृत्व में आज आवेदक शरद श्याम सुंदर वर्मा पिता लेखराम वर्मा उम्र 26 साल चिंगली चौकी जल बांध थाना खेरागढ़ जिला छत्तीसगढ़ को डीजे बजाने के लिए वेद दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया
जिन्होंने किसी प्रकार का कोई परमिशन नहीं होने बताने पर अनावेदक सदर के खिलाफ धारा सदर का अपराध घटित होना पाए जाने पर धारा 15 छत्तीसगढ़ कोलाहल अधिक एवं धारा 194 (1ए)66/192(ए-1सी) एमवही एक्ट का इस्तगासा तैयार कर एसडीम धमधा में पेश किया इस विशेष अभियान कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक पि.डी. चंन्द्रा व Si नरेंन्द्र सिंह राजपूत आरक्षक दिनेश दरिया प्रशांत साहू विमल साहू एवं विनीत साहू की भूमिका रही....