*छिंदा पुलिस द्वारा लूट के आरोपी फरार चल रहे पांच हजार इनामी को किया गिरफ्तार*
जिला सिवनी थाना केवलारी की चौकी छिंदा का मामला सामने आया है जहां
चौकी छिन्दा पुलिस ने अपराध क्र.346/24 धारा 309बीएनएस एक्ट में लूट के फरार चौथे और अंतिम आरोपी राजा पटेल को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है,, बता दे की ये आरोपी छिन्दा में शराब दुकान के सेल्स मैनेजर से डेढ़ लाख की लूट करके फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही थी, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सिवनी ने 5000रुपए के इनाम की घोषणा भी की रखी थी,जो छिन्दा पुलिस की तलाश आज पूरी हुई और पाच हजार के इनामी आरोपी राजा पटेल को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है
*चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार जघेंला* एवं पुलिस टीम द्वारा लगातार बढ़ते क्राइम को रोकने में लगें हुए हैं
और क्राइम कम होते नजर आ रहा है *चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार जंघेला* की कार्यसेली किसी से छुपी नहीं है चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार जंघेला एवं उनकी समस्त पुलिस टीम के द्वारा एक अच्छा काम किया जा रहा है जों की क्राइम कम होते दिखाई दे रहा है
छिंदा क्षेत्र में सट्टा सराब जुआं बगैरा पूर्णतः बंद दिखाई दे रहा है
*न्यूज़ नेसशन81 के लिये सिवनी से अरुण राजपूत की रिपोर्ट*