नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
नैनपुर में पर्युषण महापर्व सानंद संपन्न।
एंकर - नैनपुर नगर में दिगम्बर व श्वेतांबर जैन समाज के संयुक्त तत्वाधान में पर्वधिराज पर्युषण बड़े ही उत्साह व उल्लास पूर्ण रूप से आयोजित किया गया।
व्रती नगरी पिंडरई से पधारे हुए जाने माने संगीतकार श्री सचिन जैन के कुशल नेतृत्व में मंदिर जी में होने वाली सभी धार्मिक व मांगलिक क्रियाएं संगीतमय रूप से आयोजित की गई।
नगर में स्थित जिनालय में प्रातःकाल से ही श्रद्धालु सामुहिक अभिषेक,शांति धारा,पूजन, आरती आदि बड़े ही भक्ति भाव से करते हैं।
प्रतिदिन सायंकाल में शास्त्र प्रवचन,संगीतमय सामूहिक भक्तांबर पाठ,महा आरती एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दसलक्षन महापर्व के दौरान महिलाओं व बच्चों की अनेक प्रतियोगिताएं भी रखी गई जिसमे धार्मिक अंताक्षरी, फैंसी ड्रेस,कवि सम्मेलन व भजन प्रतियोगिता प्रमुख थी।
पर्युषण महापर्व के समापन उपरांत सामूहिक विमानोत्सव का अनोखा व अनूठा कार्यक्रम रखा गया जिसमे स्थानीय जिनालय से शोभायात्रा के रूप में श्री जी की पालकी लेकर सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस जिनालय पहुंचे, जहां श्री जी का सामूहिक कलशाभिषेक ,पूजा व आरती का भव्यतिभव्य आयोजन किया गया।
साथ ही मंदिर में क्षमावाणी का सामूहिक आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी लोगों ने बड़े ही सौहाद्रपूर्ण वातावरण में परस्पर एक दूसरे से क्षमा याचना की।
समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति श्री पूरन चांद जी जैन " जैन रत्न " की नातिन कु आस्था जैन द्वारा दसलक्षण पर्व के दस दिनो तक लगातार उपवास करने पर इनके निवास स्थान पर पारना का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे समाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ ही नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आस्था बिटिया के इस धार्मिक कृत्य की खूब खूब अनुमोदना की।
इस प्रकार पूरे भारतवर्ष की तरह ही नैनपुर में आत्म शुद्धि के महापर्व पर्युषण में अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सभी कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक संचालन में जैन समाज नैनपुर की आन बान शान व वरिष्ठ सर्वश्री पूरनचंद जी जैन का उल्लेखनीय योगदान रहा।
साथ ही नैनपुर जैन समाज के अध्यक्ष श्री मनीष जैन, उपाध्यक्ष श्री अमित जैन ( मोनू), सचिव श्री जय कुमार, कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार, सह सचिव श्री विवेक जैन, पंकज जैन,अर्पित जैन, श्रीकान्त जैन,सेतु जैन,नरेश,प्रशांत,मुकेश, रवींद्र,सौरभ,सिद्धार्थ,नयन,एकांश,अंश जैन आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
इस प्रकार नैनपुर नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्युषण महापर्ब का अभूतपूर्व व ऐतिहासिक आयोजन किया गया जिसमे समाज के सभी पुरुषों, महिलाओं व बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व दस दिनों तक लगातार तप, त्याग व संयम की उपासना करते हुए सभी पूरे समय बड़े हो भक्ति भाव पूर्वक सभी धार्मिक कार्यकलापों में लिप्त रहे।