लोकेशन अशोक नगर
प्रकाश पंथी
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मुंगावली में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन
--
खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरूवार को नगर परिषद मुंगावली में स्वच्छता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगावली श्री आर.बी.सिण्डोस्कर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौड़ का आयोजन शासकीय कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल से लेकर स्टेशन रोड सामुदायिक भवन तक किया गया।
मैराथन दौड़ के माध्यम से नगर के लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर, जनपद पंचायत सीईओ अशोक शर्मा, मुख्य नगर परिषद अधिकारी विनय कुमार भट्ट, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।