लोकेशन अशोक नगर
मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का दिया संदेश
--
नगरपालिका अशोकनगर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता की थीम पर नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने हेतु स्थानीय संजय स्टेडियम अशोकनगर में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत जिले में 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इन गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित नगरपालिका के संपूर्ण स्टॉफ ने संजय स्टेडियम में स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम पर विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया। जिसमें आम नागरिकों की भी सहभागिता रही। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगरपालिका अशोकनगर द्वारा कई गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को सार्थक बनाया जा सके। इस आयोजन में नगरपालिका,महिला बाल विकास विभाग एवं आम नागारिकों सहित कुल 350 लोगों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर नगरपालिका अधिकारी सीएमओ श्री विनोद उन्नीतान सहित नगरपालिका का संपूर्ण स्टॉफ महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।