Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सीधी एसपी ने आहूत की मासिक अपराध गोष्ठी, अधिकतम अपराध निराकरण के साथ-साथ आगामी माह में आने वाले त्यौहारो की तैयारियो का जायजा लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश - NN81

 



मध्यप्रदेश के सीधी से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट,


  

   सीधी।सोमवार को सीधी पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में कानून व्यवस्था की स्थिति को जानने के लिये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गायत्री तिवारी, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी, एसडीओपी कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर एवं समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।  बैठक के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी माँह में आने वाले त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली आदि के दौरान सजग होकर क्षेत्र में भ्रमण कर पुलिस की उपस्थिति सहित त्यौहारों को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया जाकर मासिक अपराधों का तुलनात्मक थानावार अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाकर अधिकतम एवं त्वरित अपराध निकाल हेतु निर्देशित किया गया साथ ही आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये साथ ही निम्न बिंदुओं पर विशेष कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सीधी जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में किसी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ का भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुये जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाये, साथ ही अधिकतम अपराधों का निराकरण कर जल्द से जल्द पीड़ित को न्याय दिलाये, आमजन द्वारा की गई शिकायत की जल्द से जल्द जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाये। लोक शांति में बाधक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधित कार्यवाही करें। स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट के आरोपियों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करें एवं वर्ष के अंत तक लंबित अपराधों की संख्या को शून्य पर लाएं। महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित हुई अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करें। गंभीर एवं चिन्हित मामलों में त्वरित एवं प्रभावी विवेचना करें। भू माफिया, अवैध शराब व्यापारी, खाद बीज की कालाबाजारी, राशन कालाबाजारी एवं चिटफंड कंपनियां चलाने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर उक्त मामलों के अपराध को पूर्ण रूपेण समाप्त करें। चोरी एवं गृहभेदन के आरोपियों की पता तलाश कर चोरी की गई संपत्ति का शत प्रतिशत वापस करवाने का प्रयास करें। गोष्ठी के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को पुरस्कृत किया जाकर गोष्ठी समाप्त की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes