महिला की उपचार के दौरान मौत जनपद इटावा 28 बटालियन पीएसी गेट के सामने आईटीआई चौराहे के पास स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल में हुई महिला की मौत
अस्पताल का पूरा स्टाफ हुआ रफू चक्कर
जनपद इटावा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन में जुटी
चार दिन से अस्पताल में भरती महिला और पेट में पल रहे पांच माह के बच्चे की हुई मौत
4 दिन से भरती महिला का फोन पर हो रहा था उपचार मृतक महिल पिंक्की पत्नी कीरत सिंह राजपूत निवासी जनपद औरैया थाना अजीतमल क्षेत्र के बेरी कपरिया की रहने बाली थी
अस्पताल में कोई एमबीबीएस डॉक्टर नहीं मौजूद परिजनों ने शव रख कर अस्पताल का किया घेराव
मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव जाच पड़ताल में जुटे
परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर पर लगाया लापरवाही का आरोप
रिपोर्ट विपिन कुमार महावीर सिंह