इज्जतनगर मंडल के पूर्वोत्तर रेलवे ने आयोजित किया योग शिविर : NN81

Notification

×

Iklan

इज्जतनगर मंडल के पूर्वोत्तर रेलवे ने आयोजित किया योग शिविर : NN81

20/09/2024 | September 20, 2024 Last Updated 2024-09-20T05:26:09Z
    Share on

 *लोकेशन* बरेली 


*रिपोर्टर* ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा के साथ कैमरा मैन आशीष कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 


*हेडिंग* इज्जतनगर मंडल के पूर्वोत्तर रेलवे ने आयोजित किया योग शिविर



*स्लाग* बरेली पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर ’स्वच्छता ही सेवा-2024’ के अन्तर्गत पाँचवें दिन योग शिविर,सफाई मित्र सुरक्षा शिविर,स्वास्थ्य जाँच शिविर,पी.पी.ई. किट वितरण एवं गहन स्वच्छता का आयोजन प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर किया गया तत्पचात स्वच्छता ही सेवा है संकल्प लेते कार्य की शुरूआत इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्क में स्कूली बच्चों के योग शिविर के साथ की और शिविर के उपरान्त मंडल के स्टेशनों पर सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जाँच करने के उपरान्त संविदा कर्मचरियों की सुरक्षा हेतु पी.पी.ई. किटों एवं सुरक्षात्मक उपकरणों का वितरण रेलवे स्टेशनों पर स्थित विभिन्न कार्यालयों में किया गया।