जिला विकास सहकारी समिति की बैठक संपन्न : NN81

Notification

×

Iklan

जिला विकास सहकारी समिति की बैठक संपन्न : NN81

11/09/2024 | September 11, 2024 Last Updated 2024-09-11T05:04:50Z
    Share on

 *जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार*


*जिला विकास सहकारी समिति की बैठक संपन्न*



दुर्ग, 10 सितंबर 2024/ भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के दिशा निर्देश अनुसार प्रदेश में सहकारी आंदोलन को मजबूती प्रदान करने एवं उसकी जमीनी स्तर पर पहुंच के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा गठित जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला सहकारी विकास समिति की अध्यक्ष एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एजेण्डावार विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति या प्राथमिक दुग्ध और मत्स्य सहकारी समितियों से आच्छादित करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। इसी प्रकार समस्त पैक्स को कॉमन सर्विस सेंटर एवं ई-डिस्ट्रीक्ट के रूप में आई.डी. जेनरेट करने और राष्ट्रीय बीज सहकारी समिति, जैविक सहकारी समिति एवं निर्यात सहकारी समितियों में समस्त सेवा सहकारी समितियों में शतप्रतिशत सदस्य बनाने हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को निर्देशित किया गया। बैठक में एडीएम  अरविन्द एक्का, जिला पंचायत के सीईओ  अश्वनी देवांगन, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं  अवधेश मिश्रा, उप संचालक पशुपालन डॉ. सुधीर प्रताप सिंह, उप संचालक मत्स्य सुश्री सीमा चन्द्रवंशी, उप संचालक कृषि  संदीप भोई, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ  श्रीकांत चन्द्राकर, ईडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल और नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुश्री अंशु गोयल उपस्थित थी।