शाजापुर जिले पोषण गतिविधियों का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

शाजापुर जिले पोषण गतिविधियों का आयोजन : NN81

20/09/2024 | September 20, 2024 Last Updated 2024-09-20T06:48:16Z
    Share on

 शाजापुर जिले पोषण गतिविधियों का आयोजन

-------


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान के मार्गदर्शन में गत दिवस विभिन्न पोषण गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में पर्यवेक्षक श्रीमती प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में आंगनवाड़ी केंद्र गिरवर-1.2 में रांगोली के माध्यम से महिलाओं को प्रोटीन, विटामीन, खनिज-लवण, वसा आदि की उपयोगिता के बारे में समझाईश दी गई। साथ ही गांधी हाल में आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े के दौरान पर्यवेक्षक श्रीमती कौशल्या श्रीमाली व संगीता यादव के नेतृत्व में पोषण प्रदर्शनी लगाई, जिसमें टेक होम राशन से बने व्यंजनों को विविध प्रकार से बनाने की विधि बताई, जिसका डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलधर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी  सुश्री नीलम चौहान व नगर पालिका अधिकारी डॉ. मधु सक्सेना ने अवलोकन किया। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रो पर स्वच्छता संबंधी गतिविधी आयोजित कर शपथ ली गई।



इस अवसर पर आंगनवाडी केंद्रो पर पर्यवेक्षक श्रीमती प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में सेक्टर जामनेर के ग्राम निपानिया, हिसामुदीन लसुल्डीया गौरी व ढाबला हुसैन के आंगनवाड़ी केंद्रो पर पोषण माह के दौरान मंगल दिवस का आयोजन कर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता की समझाईश दी गयी।




शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़