नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*
एंकर - नैनपुर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से संत निरंकारी मंडल ब्रांच नैनपुर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया, ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर की शुरुआत 1986 में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा स्वयं रक्तदान करके की गई । बाबाजी ने मानवता के प्रति संदेश देते हुए कहा कि "खून नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे" । सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज इस संदेश की पालना करते हुए निरंतर रक्तदान शिविरो का आयोजन करते आ रहे है। निरंकारी मिशन द्वारा अभी तक लगभग 14 लाख यूनिट रक्तदान किया जा चुका है, रक्तदान शिविर का उद्घाटन नैनपुर एसडीओपी सुश्री नेहा पचीसिया व नैनपुर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी द्वारा किया गया, मीडिया प्रभारी कैलाश कटियार ने बताया कि डोनर्स के लिए शिविर में फल फ्रूट जूस आराम करने का पूर्ण प्रबंध किया गया, शिविर में 142 रजिस्ट्रेशन किए गए जिसमे से 100यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, शिविर में अनिल बानी,ओपी नाग,ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा,कृष्णा महलवंशी,सुदामा बोधानी,गुरपाल निरंकारी,मुरली नागपाल, कैलाश कटियार, राजेश श्रीवास्तव,विजय कोटवानी,मोनू,प्रेम आसवानी, बीएमओ राजीव चावला डॉक्टर्स की टीम व निरंकारी सेवादल भाई बहिनों की उपस्थिति सराहनीय रही ।।
वाइट - डॉक्टर राजीव चावला बी एम ओ सिविल अस्पताल नैनपुर