समूह की महिलाओं को भाजपा सरकार के द्वारा किया गया सम्मानNN81

Notification

×

Iklan

समूह की महिलाओं को भाजपा सरकार के द्वारा किया गया सम्मानNN81

04/09/2024 | September 04, 2024 Last Updated 2024-09-04T12:44:18Z
    Share on

 लोकेशन - बलरामपुर, रामचंद्रपुर (छत्तीसगढ़)

  

बलरामपुर जिला के रामचंद्रपुर जनपद में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का किया गया सम्मान,गौरतलब है की छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं के सम्मान के लिए भाजपा सरकार कई अच्छे-अच्छे पहल कर रही है चाहे वह महतारी वंदन योजना, 500 में रसोई गैस उपलब्ध कराना हो या समूह की महिलाओं को पहली बार सम्मान करते हुए तीज पर्व पर साड़ी वितरण कार्यक्रम हो, इसी के तत्वाधान में बिहान समूह क्लस्टर नवाडीह में हरियाली संगठन की महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया



जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी मंडल रामानुजगंज के उपाध्यक्ष माननीय श्री ललन पाल जी एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष ललन कुमार गुप्ता जी एवं भाजपा के सक्रिय युवा कार्यकर्ता संतोष प्रजापति जी उपस्थित थे,यह कार्यक्रम इस क्षेत्र के पीआरपी सुधासिंधु सिंह एवम एफएलसीआरपी पूजा मरकाम के माध्यम से संपन्न कराया गया इसमें 20 गांव की 400 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष, सदस्य,एफएलसीआरपी,ग्राम संगठन के पदाधिकारी, सीआरपी क्लस्टर प्रभारी सभी उपस्थित हुए सभी को तीज पर्व के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी एवं हमारे क्षेत्र के लाडले विधायक श्री राम विचार नेताम के पहल पर मुख्य अतिथियों के हाथों सम्मानपूर्वक साड़ी वितरण कराया गया, समूह की महिलाओं के द्वारा 


भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं हमारे क्षेत्र के लाडले विधायक मंत्री मान्य श्री राम विचार नेताम को आभार एवम धन्यवाद दिए, उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय श्री ललन पाल के द्वारा समूह की महिलाओं को आस्वस्त कराया गया कि पिछली सरकार जो कांग्रेस की थी महिलाओं से उनकी रोजी-रोटी छीनकर ठेकेदारों से मोटे रकम में पैसे लेकर रेडी टू ईट का उत्पादन एवम वितरण का टेंडर डेकेदारों को दे दिया था, फिर जब से छत्तीसगढ़ में 




भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है हमारे क्षेत्र विधायक व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री राम विचार नेताम जी एवम हमारे क्षेत्र के प्रभारी, छत्तीसगढ़ शासन में महिला बाल विकास की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी पहल पर जल्द ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रेडी टू बनाने व वितरण करने का कार्य सोप जाएगा ।