अज्ञात हालात में मिली नाबालिक बच्ची को थाना जीआरपी पुलिस ने शकुशल भेजा घर
पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत खोए/गुम हुए नाबालिक बच्चे/बच्चियों को उनके परिजनों/अपनों से मिलाए जाने के क्रम में रेलवे स्टेशन मथुरा में ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक आशुतोष सिंह मय क्यूआरटी टीम है0का0 राहुल कुमार मय है0का0 सोनवीर सिंह मय है0का0 सुरेश चौधरी द्वारा रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर संदिग्ध व्यक्ति/बस्तु को चेकिंग के दौरान देखा कि एक नाबालिग बच्ची प्लेटफोर्म नम्बर 4/5 पर अज्ञात हालात में बैठी है । उ0नि0 श्री आशुतोश सिंह द्वारा उक्त नाबालिग बच्ची को अकेला संदिग्ध स्थिति में बैठा देख नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम आशी थाना निशातपुरा , जिला भोपाल म0प्र0 उम्र करीब 16 वर्ष बताया,अकेला थी डर रही थी ऐसी स्थिति में नाबालिग बच्ची को अकेला छोड़ना उचित नही था । उ0नि0 आशुतोष सिंह द्वारा उक्त बच्ची को सांत्वना देते हुये महिला हैल्प डेक्स पर नियुक्त महिला मुख्य आरक्षी राबिया फातिमा को मौके पर बुलाकर नाबालिग बच्ची उपरोक्त को सुपुर्द कर थाना स्थिति महिला हैल्प डेक्स में लाकर बिठाया गया एवं महिला मुख्य आरक्षी राबिया फातिमा द्वारा बच्ची को सांत्वना देते हुये पूछताछ की गयी तो उसने अपने पता बताया जो घर से पढाई-लिखाई को लेकर पिता द्वारा ड़ाटने पर कोचिंग सेंटर से बिना बताये नाराज होकर ट्रेन बैठकर मथुरा चली आयी लेकिंन अब मुझे अपने घर जाना है । नाबालिग बच्ची उपरोक्त के पिता को सूचित किया गया, सूचना के आधार पर उक्त नाबालिग बच्ची के पिता थाना उपस्थित आये । नाबालिग बच्ची उपरोक्त के पिता द्वारा बताया गया कि मैने अपनी बच्ची के अपहरण के सम्बन्ध में थाना गौतम नगर जिला भोपाल शहरी पर अपनी शिकायत दर्ज करायी है । बाद उपरोक्त नाबालिग बच्ची के पिता बीरेन्द सिंह धाकड़ निवासी उपरोक्त को सकुशल सुपुर्द कर थाना हाजा से रूखसत किया गया । उपरोक्त नाबालिग बच्ची के पिता द्वारा जीआरपी मथुरा पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी ।