महाविद्यालय के सामने शासकीय भूमि पर हो रहा अतिक्रमण प्रशासन मौन : NN81

Notification

×

Iklan

महाविद्यालय के सामने शासकीय भूमि पर हो रहा अतिक्रमण प्रशासन मौन : NN81

24/09/2024 | September 24, 2024 Last Updated 2024-09-24T10:08:12Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203




महाविद्यालय के सामने शासकीय भूमि पर हो रहा अतिक्रमण प्रशासन मौन


कहीं पैसे का खेला तो नही

या पीछे से कॉलेज प्रबंधन का सपोर्ट



एंकर - नैनपुर शासकीय महाविद्यालय के सामने अतिक्रमण कर  दुकान वा ठेला लगाया जा रही है। महाविद्यालय में छात्र-छात्राए अध्ययन के लिए पहुंचते हैं एक के बाद एक लगातार यहां स्थित शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। इन खेलों के लगने के कारण विद्यार्थियों के आने-जाने में कठिनाई का सामना करना होता है इन दुकानों पर लगने वाली भीड़ से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर छात्राएं जो विद्यालय में अध्ययन के लिए आती हैं यहां लगा जमावड़े के चलते उन्हें कठिनाई का अनुभव होता है जब हमारे द्वारा तहसीलदार से इस विषय पर बात करनी चाहि तो तहसीलदार के हड़ताल पर होने की बात कही गई सही मायने में प्राचार्य को  अपना ध्यान इंगित करते हुए महाविद्यालय के सामने होने वाले अतिक्रमण पर करवाई व शिकायत संबंधित अधिकारी को देना चाहिए। अध्ययनरत छात्रों के द्वारा बताया गया कि पहले यह स्थल खाली था किंतु कुछ दिनों से यहां एक के बाद एक अतिक्रमण कर दुकान बनवाने खुल जाने के कारण समस्याओं का सामना करना होता है।