भिंड से विकास पुरोहित रिपोर्ट
सरिया चुराते हॉस्पिटल से पकड़ा चोर, किया पुलिस के हवाले
भिंड। जिला चिकित्सालय भिंड से फिर एक चोर को चौकी पुलिस ने सरिया चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सिटी कोतवाली पुलिस के किया हवाले। ठेकेदार की शिकायत के आधार पर पूंछ तांछ जारी है।।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिव कुमार सन ऑफ बनवारी कुशवाह निवासी चरखारी जिला जालौन उत्तर प्रदेश को सरियों से बनी हुई चार इंची रिंगों को चुराते हुए हाथों चौकी पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ा गए आदमी पेशे से मज़दूर है । बताया गया है कि जिस चोर को पुलिस ने पकड़ा है वहा निर्माणा धीन बिल्डिंग में ही ठेकेदार के द्वारा लेबर के रूप में काम पर लगाया गया है। फिर भी ठेकेदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसको पकड़ कर सिटी कोतवाली भिजवा दिया अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।