ब्यावरा पुलिस को
03 लंबित स्थाई वारंट तामील करने में मिली सफलता
रिपोर्ट,अमन खान इंकलाबी
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी ब्यावरा श्री वीरेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में दिनांक 22.10.2024 को थाना ब्यावरा पुलिस द्वारा प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह मीना के विश्वसनीय मुखबिरों की सूचना पर से माननीय न्यायालय ब्यावरा से स्थाई वारंटी प्रकरण क्रमांक 200/20 में जारी स्थाई वारंटीया रेखा नायक पिता नारायण प्रसाद शर्मा उम्र 45 साल निवासी ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के पास आदर्श नगर ब्यावरा को महिला आरक्षक आयशा की मदद से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इसी प्रकार माननीय जेएमएफसी न्यायालय के वारंट प्रकरण क्रमांक.44/20 में जारी स्थाई वारंटी बनवारी पिता घीसालाल दागी निवासी बागोरी डकोरा को मुखबिर की सूचना से वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इसी प्रकार माननीय न्यायालय से जारी स्थाई वारंट माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 285/21 में जारी स्थाई वारंटी भगत सिंह पिता जगन्नाथ सिंह गुर्जर निवासी खरेटियां को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
उपरोक्त सराहनीय कार्य में
थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह धाकड़, प्रधान आरक्षक 181 देवेन्द्र सिंह मीना, आरक्षक 454 रामदीन धाकड़, आरक्षक 759 दिनेश किरार ,महिला आरक्षक आयशा बानो का योगदान रहा।