Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मनावर शहर में स्थित सिविल अस्पताल ,कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, एवम बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में नन्ही मुन्नी कन्याओ ,युवान बालिकाऐ एवम मातृशक्तियो की सुरक्षा हेतु पेटीयाॅ लगाई : NN81

 स्लग:---' मनावर  शहर में स्थित सिविल अस्पताल ,कन्या हायर सेकंडरी  स्कूल,  एवम बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में नन्ही  मुन्नी कन्याओ ,युवान बालिकाऐ एवम  मातृशक्तियो  की सुरक्षा हेतु  पेटीयाॅ लगाई।


मनावर शहर में पदभार ग्रहण  करते ही अपराध रोकने के लिए नवाचार योजना  बनाई।



मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।


 विओ:-- अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस )  मनावर  अनु बेनीवाल द्वारा  मनावर शहर में पदभार ग्रहण करते ही नन्ही मुन्नी बाल कन्याएं, युवान बालिकाओं  एवम मातृ शक्तियों के अपराध रोकने के लिए 

विभिन्न जगहों पर पेटियाॅ लगाई गई। इस अवसर पर अनुविभागीय  अधिकारी अनु बेनीवाल ने  सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए नन्ही मुन्नी बालिकाएं ,युवान बालिकाएॅ,एवम मातृ शक्तियों   को  संबोधित करते  कहा कि अब थाने में जाकर अपनी समस्या बताने की जरूरत नहीं रहेगी। अपनी शिकायत नन्ही -मुन्नी  कन्याओ, छात्राओं एवं स्टाफ लिखकर इस पेटी में डाल सकते हैं । इस पेटी के माध्यम से हम अपनी समस्याए नि:संकोच बता सकेंगे तथा पूरे संवेदनशीलताओं और सहानुभूति के साथ समस्याओं का निराकरण की करवाई की जावेगी। प्रत्येक सप्ताह में एक बार पेटी खोलकर समस्याओं संबंधी  चिट्ठी को निकाल कर आवश्यक एवम  कठोर कार्रवाई की जाएगी।  आईपीएस अधिकारी ने गुड टच  एवम एंड बेड टच के बारे में भी नन्ही - मुन्नी कन्याओ को जानकारी दी । सिविल हॉस्पिटल, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल एवं सार्वजनिक  यात्री प्रतीक्षालय में पेटीयाॅ लगाई गई । मनावर में पहली बार ऐसी अधिकारी आई जो अपराधों को रोकने के लिए नवाचार योजना बनाई। इस नवाचार योजना के बारे में  अनुविभागीय  अधिकारी  अनु बेनीवाल का जगह- जगह स्वागत किया गया।नवाचार  योजना का आंतरिक आत्मा से  गणमान्य  नागरिको  ने आभार माना। इस अवसर पर  थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, बीएमओ डॉक्टर संजय कुमार ,मोबाईल  सब-इंस्पेक्टर रानी राठौर सहित स्टाफ मौजूद था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes