जनपद मैनपुरी आज दिनांक तीन 2024अक्टूबर शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा जनपद मैनपुरी समस्त महिला पुलिस कर्मी बीट पुलिस कर्मी के साथ पुलिस लाइन मैनपुरी सभागार पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा एक मीटिंग का आयोजन कर संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए महिलाओं एवं बालिकायोसुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करते हुए उन्हें स्वावलंबन से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में 17 अक्टूबर 2020 को 'मिशन शक्ति' का विशेष महत्व अभियान प्रारंभ किया गया था। अब तक अभियान के चार चरण सम्पन्न हो चुके हैं और अब अतिशीघ्र पांचवा चरण प्रारंभ हो रहा है।
महिलाओं-बेटियों के हित में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र माताओं-बहनों-बेटियों को प्राप्त हो, इसके लिए जागरूकता प्रसार के उद्देश्य से यह सूचना परक पुस्तिका तैयार की गई है।
यह पुस्तिका हर प्रत्येक प्रदेशवासी तक सुगमता से पहुंच सके इसके लिए इसका अधिकाधिक प्रसार किया जाना चाहिए।