32 ग्राम एवं डग कस्बे की पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
रिपोर्ट राहुल शर्मा
डग जिला झालावाड़ राजस्थान
डग:- सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि माधवी पेयजल परियोजना से लाभान्वित 32 ग्राम एवं डग कस्बे की पेयजल आपूर्ति दिनांक 22.10.2024 को जल शोधन संयंत्र माधवी (सुजानपुर) पर स्थित क्लीरिफाई टैंक की सफाई का कार्य करने के कारण उक्त सभी ग्राम व डग कस्बे में दिनांक 22.10.2024 को सायं एवं 23.10.2024 को पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।