*कॉलेज एमडी से मांगी 70 लाख की रंगदारी मांगने वाला हुआ गिरफ्तार*
जिला संवाददाता आरके शर्मा
अंबेडकरनगर
जनपद के माफिया नितिन वर्मा ने जिले के एक प्रसिद्ध शैक्षिक बस संस्थान के एमडी से 70 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपये न मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत के बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र का निवासी माफिया दिलीप का नाम एक बार फिर बड़ी रंगदारी मांगने में सामने आया है। इन दिनों वह जेल से बाहर है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अकबरपुर निवासी अभिनव वर्मा ने पुलिस से दिलीप की शिकायत की है। तहरीर में कहा कि गत चार अक्तूबर को उनके पास नितिन नामक व्यक्ति ने फोन किया। इसके बाद माफिया दिलीप को फोन पकड़ा दिया। उसने आकर मिलने को कहा। जब ऐसा नहीं किया तो सात अक्तूबर को बिना नंबर की गाड़ी भेजकर रेकी शुरू कर दी। अलग माध्यम से धमकी देने लगा। फोन पर भी कहा कि उसके बिजनेस में या तो 70 लाख रुपये निवेश कर दो या 60 लाख रुपये नकद पहुंचा दो।माफिया की धमकी और रंगदारी मांगने की लिखित शिकायत के बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने दिलीप और उसके गुर्गे नितिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल वीबी सिंह ने बताया कि जरूरी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।अभिनव ने पुलिस को लिखित रूप में बताया कि तीन वर्ष पहले भी दिलीप ने इसी तरह से रंगदारी मांगी थी। काफी दबाव बनाया था। तब रजनीश वर्मा ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया था। उनका निधन हो चुका है। अब फिर से दिलीप ने रंगदारी मांगनी शुरू कर दी है। उसने कहा है कि मेरे लड़के हर जगह रहते हैं। आप लोग कहीं भी रहोगे तो वे सब खोज लेंगे। अगर रंगदारी की बात नहीं मानी तो मैं जेल में रहूं या बाहर लेकिन आप लोग बच नहीं पाओगे मुखबिर की खास सूचना पर हाइडल के पास अभियुक्त नितिन वर्मा पुत्र सदानंद वर्मा निवासी रसूलपुर उसरी थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अंबेडकर नगर को आज 11:00 बजे गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया।