यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाले वाहन चालकों एंव बस संचालक के विरुद्ध FIR की गई : NN81

Notification

×

Iklan

यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाले वाहन चालकों एंव बस संचालक के विरुद्ध FIR की गई : NN81

18/10/2024 | अक्टूबर 18, 2024 Last Updated 2024-10-18T05:27:01Z
    Share on

 यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाले वाहन चालकों  एंव  बस संचालक  के विरुद्ध FIR की गई।


रिपोर्टर,जिला ब्यूरो चीफ (राजगढ़) 

अमन खान इंकलाबी




*थाना यातायात जिला राजगढ़*

 17/10/2024


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मैं मोटरयान नियमों को अनदेखी कर यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एंव सड़क सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर मनमानी करने वाले बस संचालक एवं चालकों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाई करने हेतू अभियान चलाया जा रहा है ।


*बस संचालक एवं चालक के विरुद्ध नवीन कानून के तहत दर्ज की गई FIR*

       


            

                    पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में यातायात पुलिस राजगढ़ द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने एंव यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए वाहन चेकिंग के दौरान सख्ती से कार्यवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त है । इस दौरान ब्यावरा से सुठालिया मार्ग पर संचालित राज बस ट्रैवल्स द्वारा बस की छत पर स्कूल के बच्चों की जान को जोखिम में डालकर परिवहन करता पाया गया । उक्त मोटर मालिक एंव चालक  के विरुद्ध नवीन कानून के तहत लोगों की जान से खिलवाड़ करने व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर FIR दर्ज किया गया एंव मोटरयान नियम के तहत परमिट शर्तों का उल्लंघन कर निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी ढोंने के तहत भी कार्यवाई की गई ।