जन अभियान परिषद ने आदर्श ग्राम को लेकर लगाई रात्रि चौपाल : NN81

Notification

×

Iklan

जन अभियान परिषद ने आदर्श ग्राम को लेकर लगाई रात्रि चौपाल : NN81

26/10/2024 | अक्टूबर 26, 2024 Last Updated 2024-10-26T09:11:49Z
    Share on

 प्रकाश पंथी की रिपोर्ट अशोकनगर

जन अभियान परिषद ने आदर्श ग्राम को लेकर लगाई रात्रि चौपाल

--


प्रदेश की समस्त तहसीलों में एक आदर्श ग्राम का चयन करने उद्देश्य से मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड अशोकनगर द्वारा ग्राम पलकटोरी को आदर्श ग्राम के रूप में चयन किया गया है। इसी तारतम में ग्राम पलकटोरी में रात्रि चौपाल लगाई गई ।  जिला  समन्वयक सुश्री अनीता जाटव ने  समग्र ग्राम विकास के विषय पर चर्चा की तथा शासन की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे। इस पर चर्चा की । विकासखंड समन्वयक श्री मनोज यादव ने  आदर्श ग्राम के लिए 9 आयामों पर बात की  ।


नवांकुर संस्था उन्नति जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष सुनील कुमार सेन एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पलकटोरी केअध्यक्ष श्री महेश वैरागी सचिव श्री प्रहलाद कुशवाह,सदस्यगण जय सिंग संग्राम लल्लीराम सुंदर सिंह प्रद्युम्न रामस्वरूप नवलसिंह सिरनाम संतोष सिंह सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।