बैंक में जमीन लोन केसीसी के नाम पर धांधली : NN81

Notification

×

Iklan

बैंक में जमीन लोन केसीसी के नाम पर धांधली : NN81

07/10/2024 | अक्टूबर 07, 2024 Last Updated 2024-10-07T09:25:58Z
    Share on

 बैंक में जमीन लोन केसीसी के नाम पर धांधली 



अजब गजब जमाना जहां लोग आज के नए युग में नए-नए तरीके याद करके फर्जीवाड़ा कर पैसे लूटने की तरकीब में निकल रहे हैं उसमें ही एक नया तरीका ईजाद किया गया मामला कुछ यूं है की आगर मालवा जिले के बड़ौत तहसील के जमीनों पर बैंकों द्वारा किसानों को जो सीसीसी किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर शासन की तरफ से नगदी प्राप्त करने की सहायता राशि के लिए जो योजना शान द्वारा चलाई जा रही है उसे योजना का किसानों द्वारा पूर्व जोर दुरुपयोग किया जा रहा है मामला कुछ इस प्रकार है की किस की एक जमीन जो साल 2017 18 में एक व्यापारी को बेच दी गई थी इसके पश्चात व्यापारी का नामांतरण हो भी गया था उसके बाद जो किसी से लोन था वह इस जमीन पर से नहीं हटाया गया और इस जमीन पर केसीसी लोन आज भी यथावत स्थिति में चल रहा है व्यापारी द्वारा अपनी जमीन किसी अन्य व्यापारी को विक्रय करने के बाद जब नामांतरण की बारी आई तो इस साजिश से पर्दा उठा की जो पूर्व में किसान ने जो लोन लिया था वह बैंक में पुणे है 2 साल से जमा नहीं किया और उसे लोग आगे बढ़ते रहे इस मामले में जब बैंक मैनेजर से हमारी बात हुई तो उनको भी मामला कुछ समझ नहीं आया उनका कहना है कि भैया यह जमीन फोन इनका चल रहा है नाम किसी और का आ रहा है और अब किसी और ने खरीद ली उसे पार्टी का नाम आ रहा है जिसमें बुल्ला की जो पूर्व किस है उसने पिछले 4 वर्षों से लोन का ना तो ब्याज और ना ही मूलधन जमा किया है और यह ऐसे ही आगे निरंतर बढ़ता जा रहा है इस बात से यह तो स्पष्ट है की या तो इस प्रकार की अगर कोई गलती होती है तो बैंक द्वारा किसानों को हर साल ब्याज तथा मूलधन जमा कर लोन को पुनः शुरू किया जाता है इस संदर्भ में यह समझ में आता है कि बैंक के कर्मचारियों द्वारा भी लापरवाही भारती जा रही है और किसानों द्वारा भी लापरवाही भारती जा रही है जिस प्रकार यह एक प्रकरण आज उजागर हुआ हो सकता है बैंक में ऐसे ही अन्य प्रकरण जिसमें किस में जमीन है तो भेज दी है नामांतरण भी विक्रेता पार्टी का हो चुका है किंतु केसीसी लोन अभी तक नहीं चुकाया गया इस वजह से आगे कृपा पक्ष को नामांतरण में समस्या हो रही है।


संवाददाता न्यूज नेशन 81