*अंबेडकर नगर कोतवाली अंतर्गत पकड़े गए चाय पत्ती व नमक*
जिला संवाददाता आरके शर्मा
अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर 1.अखिलेश गुता पुत्र उमेश गुप्ता नि0 मनीष किराना स्टोर बस स्टेण्ड थाना को0 अकबरपुर अ0नगर 2.धर्मेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र दयाराम राजन जनरल स्टोर बस स्टेण्ड थाना को0 अकबरपुर अ0नगर 3.कपिल देव पुत्र सन्तराम नि0 मुरादाबाद थाना को0 अकबरपुर अम्बेडकरनगर द्वारा अवैध रूप से बेचे जा रहे 89 पैकेट Tata Tea Premium व 525 पैकेट Tata Salt बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में शिकायतकर्ता जनार्दन वर्मा M/S TATA CONSUMER LIMITED की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर उपरोक्त दुकानदार के विरूद्ध कॉपी राइट एक्ट के तहत पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पकड़े गए अभियुक्त का विवरण*
1.अखिलेश गुता पुत्र उमेश गुप्ता नि0 मनीष किराना स्टोर बस स्टेण्ड थाना को0 अकबरपुर अ0नगर
2.धर्मेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र दयाराम राजन जनरल स्टोर बस स्टेण्ड थाना को0 अकबरपुर अ0नगर
3.कपिल देव पुत्र सन्तराम नि0 मुरादाबाद थाना को0 अकबरपुर अम्बेडकरनगर
*विवरण बरामदगी-*
1.89 पैकेट Tata Tea Premium
2.525 पैकेट टाटा साल्ट