रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर मध्यप्रदेश
कवि स्वर्गीय श्री माणिक वर्मा जी को समर्पित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ :-
इंदौर/ सांवेर-इंदौर में दिनांक 28 सितंबर 2024 को इंदौर मल्हारगंज स्थित फतेहपुरिया धर्मशाला सभागृह में अखिल हिंदी साहित्य सभा जिला इंदौर द्वारा एकदिवसीय साहित्यकार कवि सम्मान एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन स्वर्गीय श्री वनिक वर्मा जी को समर्पित करते हुए आयोजित किया गया इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति मंत्री माननीय श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी जी के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय कवि श्री सत्यनारायण जी सत्तन इंदौर तथा पूर्व कलेक्टर एवं लेखक श्री मनोज श्रीवास्तव जी कवि प्रोफेसर श्री राजीव शर्मा जी के विशेष आथित्य में व संस्था की संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शीला डोंगरे जी की अध्यक्षता में देशभर से आए प्रतिनिधि साहित्यकारों एवं कवियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ अतिथियों का स्वागत सम्मान सत्कार कार्यक्रम संयोजक डॉ बनवारी लाल जाजोरिया श्री के बी मनसारे जी एवं संस्था के पदाधिकारी द्वारा शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके किया गया इस शुभ अवसर पर मालवा के गौरव राष्ट्रीय कवि श्री डॉ रमेशचंद्र चांगेशिया जी "प्रभात" उज्जैन का समान आपके द्वारा लिखित प्रसिद्ध काव्य संग्रह पुस्तक
"शहीदों के फूल" का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर अतिथियों द्वारा शहीद स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ बनवारीलाल जाजोरिया जी द्वारा संपादित अरुणिमा पत्रिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया । कवि स्वर्गीय श्री माणिक वर्मा जी को समर्पित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कविता पाठ करने वालों में अमर शहीद श्री राजेंद्र यादव जी की धर्म पत्नी वीरांगना श्रीमती प्रतिभा जी यादव कवि प्रोफेसर राजीव शर्मा जी राष्ट्रीय कवि डॉ रमेशचंद्र चांगेशिया जी"प्रभात"उज्जैन श्री संजय बया मुंबई श्री शिव चौहान"शिव'रतलाम कवियत्री कविता चौहान "कोमल" इंदौर आशु कवि-योग शिक्षक-के पी एस चौहान "गुरु"आरजू सब-रस कवि ग्राम गुरान सांवेर इंदौर कवियत्री सुरभि शुक्ला इंदौर श्री विनोद नागर जी भोपाल कवियत्री शोभारानी तिवारी इंदौर कवियत्री स्वांती सिंह दिनेश दवे सहित 22 कवियों ने काव्य पाठ किया कार्यक्रम का संचालन कवियत्री शोभा रानी तिवारी कवि एवं लेखक श्री के.बी. मनसारे जी ने किया तथा श्रोताओं कवियों एवं अतिथियों का आभार डॉक्टर बनवारी लाल जाजोरिया जी ने व्यक्ति किया ।