NEWS NATION 81
संवाददाता गजेंद्र पटेल
लोकेशन जिला मंडला
स्लग - बीजाडांडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई,वाहन चोर से लाख रूपये कीमती की मो.सा. सहित मोबाइल फोन किया जप्त .
थाना बीजाडांडी पुलिस नें ,शातिर चोर को किया गिरफ्तार .
एंकर - जिले के बीजाडांडी थाना में आकर फरियादी महेन्द्र कुमार मरावी ने ये रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 17/10/2024 को मो.सा. क्रं. एमपी 51एमई 3381 होण्डा लिवो कंपनी को अपने घर के बाहर आंगन में चाबी लगाकर खड़ा कर दिया तथा मोबाइल वीवो बाय 11 लाल कलर का जिसमें जियों कम्पनी की सिम जिसका नं. 8839511893 लगी हुयी हैं को मो.सा. पर ही रख कर घर के अंदर काम से चला गया था । करीबन 11/00 बजे दिन में घर से बाहर अपना मोबाइल फोन लेने आया तो देखा कि जहां पर मैंने अपनी मो.सा. को खड़ी किया था वहां पर मेरी मो.सा. नही थी तथा न ही मेरा मोबाइल फोन था । जिसे आस पास तलाश किया जो मो.सा. व मोबाइल फोन के संबंध मे कोई जानकारी नही मिली । जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैँ। मो.सा. व मोबाइल फोन का कोई पता नही चलने पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना बीजाडांडी में अप.क्रं. 275/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजत सकलेचा जिला मंडला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा जिला मंडला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवास जिला मंडला के मार्गदर्शन में टीम गठित कर लगातार अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी कर मुखबीर की सूचना पर आरोपी महेन्द्र कुमार कुंजाम पिता इमरत सिंह कुंजाम उम्र 25 निवासी ग्राम कुकरा थाना बीजाडांडी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर के आंगन से नीले रंग की होण्डा लिवो कंपनी की मो.सा. तथा एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन चोरी करना बताया जो आरोपी से उक्त अपराध सदर में मो.सा. व मोबाइल फोन को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी महेन्द्र कुमार कुंजाम से लगभग 1,65,000 रूपये कीमती की एक मो.सा. व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया हैँ।
जप्त सम्पत्ति का विवरण
1. नीले रंग की होण्डा लिवों कम्पनी की मो.सा. कीमती करीबन 1,50,000 रूपये?
2. वीवो कंपनी का मोबाइल फोन कीमती करीबन 15,000 रूपये?
कुल जुमला कीमती- 1,65,000 रूपये?
कार्रवाही में इनकी रही भूमिका
थाना बीजाडांडी के थाना प्रभारी अंतिम पवार , उ.नि. पंकज विश्वकर्मा , नीलेश पटेल , रंजीत सरैया , प्रआर. 181 उमाकांत कुमरे , प्रआर.64 रविन्द्र मरावी , आर.530 प्रशांत अवस्थी, आर.628 नीरज बाकले, आर.608 महेन्द्र एंव आर.248 जय सिंह की मुख्य भूमिका रही ।