अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष बने गोपाल ठाकुर : NN81

Notification

×

Iklan

अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष बने गोपाल ठाकुर : NN81

04/10/2024 | अक्टूबर 04, 2024 Last Updated 2024-10-04T16:24:44Z
    Share on

 अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष बने गोपाल ठाकुर


पत्रकारों की आवाज करेंगे बुलंद : गोपाल ठाकुर


दिनेश सिंह तरकर 




मथुरा। अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब (एबीपीपीसी) द्वारा प्रेस क्लब की मथुरा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकार संगठन का नया जिलाध्यक्ष पत्रकार गोपाल ठाकुर को बनाया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष के साथ-साथ संगठन में अन्य पत्रकारों को भी पदाधिकारी नियुक्त किया गया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कुँवर गोपाल ठाकुर को प्रदेश महामंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष की उपस्थिति में शपथ दिलाई गई। इस बैठक में संगठन की मजबूती के अलावे सोशल मीडिया पर पत्रकारों के विरुद्ध बयानबाजी करने वाले कथित लोगों के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए रोस्टर आधारित बैठक का शेड्यूल तैयार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर मथुरा क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध की गई अपमानजनक बयानबाजी के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित कर इनका बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पत्रकारों को संगठन की सदस्यता भी दिलाई गई। वहीं पत्रकार हित से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया गया। जिसमें समस्त अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा व प्रदेश महामंत्री अजीत चौहान, मथुरा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, पत्रकार बॉबी जादौन, पत्रकार अमित शर्मा, पत्रकार राजेश सोलंकी, पत्रकार देव शर्मा, पत्रकार योगेश, मोहित, अभिषेक, कुणाल चौधरी, बृजेश सहित अन्य पत्रकार मुख्य रूप से मौजूद रहे।


बाइट 1:- दिनेश शर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष: : एबीपीपीसी)


बाइट 2:- गोपाल ठाकुर (नवनियुक्त जिला अध्यक्ष: अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब)