नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज़ नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
आज का दिन रहा घटनाओं का थोड़ी सी लापरवाही मौत को देती आमंत्रण
एंकर - नैनपुर में आज का दिन घटनाओं का दिन रहा। लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाना हो इसका सबसे बड़ा कारण रहा है।जैसा को आज नैनपुर से लगे ग्रामीण क्षेत्र में आज घटनाएं हुई जो इस प्रकार है पहली घटना
थाना क्षेत्र नैनपुर अंतर्गत ग्राम मोहगांव पाला सुंदर सड़क मार्ग पर एक पिक अप वाहन बताया गया है जिसकी पहचान कर ली गई है सनम पिता कोमल मसराम 23 साल ग्राम खोहरी डोभी थाना क्षेत्र नैनपुर को सीधे टक्कर मार दी जिस से एक पैर पर तीन फैक्चर आए है।बताया गया है पीड़ित किसी काम से खिरसारू जा रहा था मंडला रिफर किया गया है ।
तो वही दूसरी घटना
ग्राम पंचायत चिचौली थाना क्षेत्र नैनपुर की ही जहां दो बाइक में टक्कर 1 की हालत नाजुक हे ।2 घंटे में यह दूसरी घटना है जिसमें 4 चोटिल हुए है । एक गद्दा बेचने वाला बताया गया है। तीन स्थानीय मिर्ची टोला के है। 1 की हालत नाजुक सिविल अस्पताल नैनपुर लाए जा रहे है।दो बाइक में टक्कर हुई है।