इब्राहिमपुर के मीरानपुर सदरअली गांव में एक बंद पड़ी राइस मिल में : NN81

Notification

×

Iklan

इब्राहिमपुर के मीरानपुर सदरअली गांव में एक बंद पड़ी राइस मिल में : NN81

24/10/2024 | अक्टूबर 24, 2024 Last Updated 2024-10-24T06:05:13Z
    Share on

 *दीपक वर्मा ब्यूरो चीफअम्बेडकर नगर*


अम्बेडकरनगर।


इब्राहिमपुर के मीरानपुर सदरअली गांव में एक बंद पड़ी राइस मिल में कृषि के उपयोग के लिए निर्धारित अनुदानित यूरिया का डायवरजन कर डीजल एग्जास्ट फ्लुएड या एक्वस यूरिया  सॉल्यूशन बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।


जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय के नेतृत्व मे पकडी गयी फैक्टरी।