नापतौल विभाग द्वारा दुकानों की जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण किया गया पंजीबद्ध : NN81

Notification

×

Iklan

नापतौल विभाग द्वारा दुकानों की जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण किया गया पंजीबद्ध : NN81

22/10/2024 | October 22, 2024 Last Updated 2024-10-22T07:21:07Z
    Share on

 नापतौल विभाग द्वारा दुकानों की जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर

प्रकरण किया गया पंजीबद्ध 


रिपोर्टर अमन खान इंकलाबी 



ब्यावरा राजगढ ,

नापतौल विभाग द्वारा विगत सप्ताह दिवाली विशेष जांच अभियान के अंतर्गत ब्यावरा में जांच की गई। जिसमें ब्यावरा बस स्टैंड के परिसर में स्थित दुकानों की जांच की गई। जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर मे. गोस्वामी एवर फ्रेश और लव कुश एवर फ्रेश के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त संस्थाओं के द्वारा 15 रूपये  की पानी की बोतल 20 रूपये में बेची जा रही थी। इसके अलावा सब्जी विक्रेताओं और रिलायंस स्टोर की जांच व तोल कांटों का सत्यापन नहीं पाए जाने पर एमएसएम हॉल परिसर में स्थित रिलायंस स्टोर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। इस तरह कुल 6 प्रकरण पंजी बद्ध किए गए। 


नापतौल अधिकारी  श्रीमती मीना मंडल द्वारा बताया गया है कि दीवाली तक मिठाईयों, पटाखों और अन्य संस्थाओं की लगातार जांच की जा रही है। जिसमें अधिकतम खुदरा मूल्य और कम तोल पाए जाने पर संस्थानों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिससे ग्राहकों और उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की ठगी का सामना न करना पड़े।