शाजापुर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति परेड का आयोजन
-----
शहीद परिवारों को शाल व श्रीफल देकर किया सम्मानित
-----
पुलिस लाइन शाजापुर के शहीद स्मारक परेड ग्राउंड में आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने पूर्व में देश में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम वाचन कर उन्हें नमन किया गया। पुलिस स्मृति परेड द्वारा शहीदों को सलामी दी गई। तत्पश्चात परेड मार्च हुई। उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
शहीद जवान की स्मृति में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शाल व श्रीफल देकर शहीद परिवारों को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि लद्दाख के ‘हॉट स्प्रिंग्स’ में 21 अक्टूबर 1959 को भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में 10 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये। तब से इन शहीदों और कर्तव्य निभाते हुए ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया जाता है।
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़