उत्तर प्रदेश जनपद कन्नौज में तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी में टक्कर मार दी अनियंत्रित अतु सड़क पर पलट गया : NN81

Notification

×

Iklan

उत्तर प्रदेश जनपद कन्नौज में तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी में टक्कर मार दी अनियंत्रित अतु सड़क पर पलट गया : NN81

06/10/2024 | अक्टूबर 06, 2024 Last Updated 2024-10-06T16:58:52Z
    Share on

 उत्तर प्रदेश जनपद कन्नौज में तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी में टक्कर मार दी अनियंत्रित अतु सड़क पर पलट गया


इस हादसे में स्कूटी सवार समेत चार लोग घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नजरापुर स्थित सीताराम कोल्ड स्टोरेज के सामने तिर्वा कन्नौज रोड पर तेज रफ्तार एक ऑटो ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार समेत ऑटो में बैठे चार लोग घायल हो गए घायलों को घायलों में तिर्वा निवासी संशय कुमार हरदोई जिला के करनपुर निवासी रामओतार कन्नौज की अहमदपुर रोनी निवासी प्रेमचंद और कानपुर देहात जिले के महबूबपुर गांव निवासी सुषमा शामिल है एक्सीडेंट होते ही स्थानीय लोग और राहगीरों की भीड़ जुट गई पुलिस की मदद से घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां घायलों  का इलाज किया जा रहा है पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चौकी में खड़े करवा दिए कन्नौज में तिर्वा तक ऑटो न सिर्फ स्पीड पर चलते हैं बल्कि  ओवरलोडिंग भी करते हैं जिस कारण आए दिन तिर्वा कन्नौज रोड पर एक्सीडेंट होते रहते हैं जिन पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस अंकुश नहीं लग पा रही है 

जिला संवाददाता अभिषेक कुमार