उत्तर प्रदेश जनपद कन्नौज में तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी में टक्कर मार दी अनियंत्रित अतु सड़क पर पलट गया
इस हादसे में स्कूटी सवार समेत चार लोग घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नजरापुर स्थित सीताराम कोल्ड स्टोरेज के सामने तिर्वा कन्नौज रोड पर तेज रफ्तार एक ऑटो ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार समेत ऑटो में बैठे चार लोग घायल हो गए घायलों को घायलों में तिर्वा निवासी संशय कुमार हरदोई जिला के करनपुर निवासी रामओतार कन्नौज की अहमदपुर रोनी निवासी प्रेमचंद और कानपुर देहात जिले के महबूबपुर गांव निवासी सुषमा शामिल है एक्सीडेंट होते ही स्थानीय लोग और राहगीरों की भीड़ जुट गई पुलिस की मदद से घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चौकी में खड़े करवा दिए कन्नौज में तिर्वा तक ऑटो न सिर्फ स्पीड पर चलते हैं बल्कि ओवरलोडिंग भी करते हैं जिस कारण आए दिन तिर्वा कन्नौज रोड पर एक्सीडेंट होते रहते हैं जिन पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस अंकुश नहीं लग पा रही है
जिला संवाददाता अभिषेक कुमार