जिला खाद्य सुरक्षा टीम ने पेयजल निर्माण इकाई को किया सीज : NN81

Notification

×

Iklan

जिला खाद्य सुरक्षा टीम ने पेयजल निर्माण इकाई को किया सीज : NN81

24/10/2024 | October 24, 2024 Last Updated 2024-10-24T07:39:53Z
    Share on

 सांचौर जालोर राजस्थान

बागोड़ा सांचौर

संवाददाता

गेनाराम पारंगी



जिला खाद्य सुरक्षा टीम ने पेयजल निर्माण इकाई को किया सीज।    बागोडा-जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा टीम ने आगामी फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर एवं कार्यक्रम शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत बुधवार को बागोड़ा उपखंड के ग्राम चैनपुरा में नियमों के विरुद्ध संचालित पेयजल निर्माण इकाई का निरीक्षण किया।जिला सीएमएचओ डॉ बीएल बिश्नोई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पेयजल इकाई में अनियमितताएं पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के तहत नोटिस देकर पेयजल इकाई को सीज किया गया तथा मौके पर बरामद 1436 दूषित पेयजल की बोतलों को नष्ट किया गया।



उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जब्त किए गए पेयजल नमूनों को जांच हेतु जोधपुर स्थित लैब भिजवाया गया हैं तथा लैब द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर आगामी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार, महेंद्र सिंह सहित जिला खाद्य सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।