NEWS NATION 81
संवाददाता गजेंद्र पटेल
लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया
स्लग - पेसा एक्ट के तहत नवीन ग्राम सभा का गठन,
गोंडवंश रानी दुर्गावती की जयंती पर ग्राम पंचायत जगन्नाथऱ में आयोजन,,
एंकर - बिछिया विकासखंड के ग्राम पंचायत जगनाथर अंतर्गत डगनी टोला में शनिवार को ग्राम में पेसा एक्ट के तहत सभा आयोजित कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया l जिसमें भारी संख्या पर ग्राम के मतदाता शामिल हुए इस दौरान पेसा एक्ट की बैठक में सर्व प्रथम अध्यक्ष सर्वसम्मति से शंकर लाल मार्को को बनाया l उक्तक्रम में सोनू लाल मरावी पेसा ब्लाक समन्वयक बिछिया के द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 पेसा कानून में क्या क्या अधिकार प्रदत्त किए गए हैं जिनके बारे में विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को जानकारी से अवगत कराया गया l
पैसा एक्ट के तहत ये मिले है, ग्रामीणों को अधिकार .
जल, जंगल, जमीन,व संस्कृति और रूढ़ि रिवाज परम्परा के अलावा श्रम शक्ति का अधिकार यहां पैसा एक्ट के तहत ग्रामीणों को मूल अधिकार प्राप्त है l जिन्हें वें स्वयं जरूरत पड़ने पर अपनी समस्या का हल कर सकते हैं l
रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती मनाई गई ..
पेसा एक्ट के आयोजन बाद पदाधिकारी व ग्रामीणों के द्वारा गोंड वंश की रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती उमंगता के साथ मनाई गई।
तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति में ग्राम का नजरी नक्शा तैयार किया गया l
इनकी रही भूमिका ...
पेसा एक्ट के ब्लॉक समन्वयक अधिकारी सोनू लाल मरावी, ग्रामसभा पेसा मोबलाइजर कु.महिमा मरावी, सरपंच मनमोहन तेकाम, उप सरपंच गणेश प्रसाद झारिया, व ग्राम के सदस्यो में अजय मरावी, परसनाथ मरावी, खुशीराम परते, अशोक धुर्वे, विक्रम मार्को, श्रीमति रज्जो बाई पुठ्ठे, सतीश मार्को,रामलाल परते शिवप्रसाद पुठ्ठे ,यशोदा मार्को, सरस्वती मरावी, धर्मवती मार्को के अलावा शिवकुमारी मरावी, और अन्य ग्राम के मतदाता की भूमिका सराहनीय रही l व जनपद पंचयात नारायणगंज के ब्लॉक सामन्यवक जीतेन्द्र धुर्वे के द्वारा PRO के बारे में जानकारी दी गई। और ग्राम पंचयात माधोपुर की मोबइलइजर कु. साधना भलावी का योगदान अहम रहा l