बिग ब्रेकिग न्यूज़ औरैया
RTO कार्यालय में जिलाधिकारी द्वारा छापामारी कर कार्रवाई करने के बाद भी नहीं बदला मंजर,
🔸क्राइम कोई भी कर डालों मेरी जेब भर डालो वाली कहानी तो आपने सुनी होंगी,
परिवहन कार्यालय में अंदर से काम करा रहे दलाल, काम कराने को लेकर दलाल द्वारा बाबू को ही दी जा रही गालियां, महिला बाबू के सामने ही दलाल परिवहन विभाग के बाबू को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने तक दे डाली धमकी,
👉 आपको बताते चलें जिलाधिकारी औरैया डाॅक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी को RTO कार्यालय में दलालों के वर्चस्व की लगातार शिकायतें मिलने पर बीतें 26 जून को परिवहन कार्यालय में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने छापा मारा था, छापा मारते ही भाग खड़े हुए थें दलाल, डीएम ने RTO अफसरों को भी फटकारा था, छापा मारने के दौरान 5 दलालों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था, मौके पर आधा दर्जन से अधिक बाइक मोटरसाइकिल, एवं प्रिंटर, आदि बरामद कर कार्यालय के बाहर दलालों के बैठने के ठिकानों को धराशाई कर दिया था, पर कुछ दिनों तक दलालों ने कार्यालय के बाहर बैठना तो अलग आना ही छोड़ दिया था, पर अब फिर से परिवहन विभाग कार्यालय के बाहर सजने लगी दुकान